Gonasika_Guptaganga_Temple/ Image Credit
घाटियों व जंगली पहाड़ियों से घिरा गोनासिका ब्रहमेश्वर महादेव मंदिर के लिए जाना जाता है। यह वैतरणी नदी के उद्गम पर स्थित है। वैतरणी नदी अपने उद्गम स्थल से थोड़ा दूर जा कर भूमिगत हो जाती है और गुप्तगंगा के नाम से जानी जाती है। इसके बाद थोड़ी दूरी पर यह एक पत्थर से बाहर निकलती दिखती है, जो दिखने में गाय के नथुने जैसा लगता है।
गोनासिका ओडिशा राज्य के केन्दुझर या केउंझर जिला मुख्यालय से 45 Km दूर है.
गोनासिका मंदिर
No comments:
Post a Comment